नया क्या सुनाती हैं खबरे
बस रोज आती है खबरे
खड़े है वही जहा से चले थे
आंकड़े विकास के बताती हैं खबरे
भूखे पर गौर नहीं करता कोई
भूख से मरना बन जाती हैं खबरे
गिरे हैं खुद की नजर से कितना
द्रष उड़ान के दिखाती हैं खबरे
हकीकत से चुरा ली है आँखे सबने
सपनों की दुनिया बताती हैं खबरे
चल रहा जूठ का दौर अब
सच से कतराती हैं खबरे
देखता नहीं कोई तह में जाकर
ऊपर ऊपर बन जाती है खबरे
मत घबरा यह देख कर आनंद
छपती नहीं छपवाई जाती है खबरे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें