रिश्तो की मिठास कहा हैं
वो घूमर वो रास कहा हैं
बीता बचपन जिस आँगन में
उस आँगन की प्यास कहा हैं
तनहा तनहा बैठे सारे
जीवन का उल्लास कहा हैं
ईर्ष्या आग लगी मन भीतर
मिलने का हुल्लास कहा हैं
सारे जग को अपना कहते
अंदर का विश्वास कहा हैं
पिया मिलन की आशा का
वो अल्हहद बतास कहा हैं
इकटक रहा देखते गौरी
पहले सा प्रवास कहा हैं
भर दे जो जीवन में आशा
पहले जेसे व्यास कहा हैं
सही है ..अब यह सब कहाँ है ? सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंdhanyad
जवाब देंहटाएं